गौरहा समागम 2024 में सम्मानित हुई यामिनी
विगत दिनों गौरहा समाज रतनपुर राज की ओर से बीजा में वार्षिक सामागम का आयोजन किया गया, इसमें कुकेरा गौरहा परिवार की अग्रणी समाज सेविका यामिनी शर्मा गौरहा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया । इस समारोह में 11 गांवों के गौरहाजन उपस्थित थे ।
गौरहा परिवार प्रतिवर्ष वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करती है इस वर्ष यह सम्मेलन
बिलासपुर के बीजा ग्राम में का गया था , वरिष्ठजनों की उपस्थिति में समाज की
विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान एवं परिचय सम्मेलन के साथ-साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन
किया जाता है ।
यामिनी शर्मा गौरहा समाज की विभिन्न आयोजनों के अलावा ब्राम्हण समाज के सक्रिया
कार्यकर्ता के रुप में समाज मे विशिष्ट स्थान रखती हैं , उनके उल्लेखनीय योगदान को
समाज की ओर से चिन्हित करते हुए उनको
श्रीफल, शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया ।
कुकेरा गौरहा परिवार से संबंध रखने वाली यामिनी शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद
शर्मा की धर्मपत्नी हैं तथा ब्राम्हण समाज की विभिन्न ईकाईयों में अनेक पदों पर
कार्यरत हैं , समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान विभिन्न क्षेत्रों में रहता
है जिनमें सामाजिक आयोजन , उपनयन संस्कार , तथा अनेक पारिवारिक एवं ब्राम्हण समाज
की गतिविधियां उल्लेखनीय है।
0 टिप्पणियाँ