गौरहा गौरव के 4थे अंक का हुआ विमोचन
विगत 25 दिसंबर को गौरहा समागम बीजा में गौरहा गौरव के चतुर्थ अंक का विमोचन किया गया। उल्खेखनीय है कि गौरहा समाज के द्वारा प्रतिवर्ष पारिवारिक समागम के रुप मे गौरहा सम्मेलन का आयोजन किसी भी एक गौरहा गांव में किया जाता है , छत्तीसगढ़ में ग्यारह विभिन्न गांवों जिनमें कुकेरा , बीजा, खैरी, मोछ, सेमरताल, सकर्रा, कड़ार, उरतुम, सिंघरी, कर्मा और सेमरा शामिल है में गौरहा ब्राम्हण निवास करते हैं ।
समाज की पत्रिका
गौरहा गौरव का प्रकाशन विगत चार वर्षों से अनवरत किया जा रहा है जिसका संपादन का
दायित्व संजय शर्मा निभा रहे हैं ।
25 दिसंबर को गौरहा
समाज के वार्षिक आयोजन में इस वर्ष के अंक का विमोचन किया गया जिसमें संपादक संजय
शर्मा के अतिरिक्त समाज के सभी गणमान्य
उपस्थित थे जिनमें अध्यक्ष दिनेश गौरहा के साथ साथ कार्यकारी अध्यक्ष उमेश गौरहा,
विरेन्द्र गौरहा, नरेन्द्र गौरहा, विभा गौरहा, प्रमोद गौरहा,शुभम गौरहा, रामस्वरुप
गौरहा , शैलेन्द्र गौरहा, भारती, यामिनी, ब्रजेश गौरहा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित
थे ।
विगत चार वर्षो से
पत्रिका के माध्यम से समाज के साहित्यिक प्रतिभाओं को मंच देने का काम कर रही इस
पत्रिका के संपादक संजय शर्मा नें अपनी बाते भी रखी। मंच संचालन ब्रजेश गौरहा और
विभा गौरहा ने किया।
0 टिप्पणियाँ