Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

गौरहा परिवार (रतनपुर राज ) का 8 वां वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न

 गौरहा परिवार  (रतनपुर राज्य  ) का 8वां  वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न

गौरहा परिवार  (रतनपुर राज्य  ) का 8वां  वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न

परंपरानुसार गौरहा परिवार का आठवां वार्षिक कार्यक्रम दूरस्थ गौरहा ग्राम बीजा में कुल वरिष्ठ पं रामलोचन गौरहा के सभापतित्व में गत दिनों अध्यक्ष श्री दिनेश गौरहा एवं परिवार के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आरंभ भगवान इष्टदेव पूजन दीप प्रज्जवलन मंत्रोच्चारण के साथ हुआ  ग्राम बीजा की ओर से डा चंद्रशेखर गौरहा ने स्वागत उद्बोधन किया । शुभ्रा गौरहा प्रियंका साक्षी ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष श्री अरविंद गौरहा ने आर्थिक प्रतिवेदन और सचिव विरेन्द्र गौरहा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

गौरहा परिवार  (रतनपुर राज्य  ) का 8वां  वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न

वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती शांता गौरहा श्रीमती कृष्णा गौरहा को मंचासीन कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया वरिष्ठ श्री बंशीलाल गौरहा, रामस्वरूप गौरहा कार्यकारी अध्यक्ष उमेश गौरहा भरत गौरहा का भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। पारिवारिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया स्व रामसनेही गौरहा पंडित गौटियास्मृति सम्मान डा शेखर गौरहा को जिला आयुर्वेद अधिकारी पदोन्नत होने शिवदत्त शास्त्री गौरहा स्मृति सम्मान प्रकाश गौरहा को एस आई पद पर चयनित होने पर लक्ष्मण प्रसाद गौरहा स्मृति सम्मान यामिनी गौरहा को सामाजिक कार्यकर्ता के उत्कृष्ट कार्य के लिए हीरालाल गौरहा स्मृति सम्मान कृषि एवं व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षितिज गौरहा को प्रदान करते कुल 22 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 

गौरहा परिवार  (रतनपुर राज्य  ) का 8वां  वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न

बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और अलग अलग विधा के कार्यक्रम मंच से प्रस्तुत किए गए मास्टर कान्हा ने आंख में पट्टी लगा कर वस्तुओं व लिखावट कलर की पहचान कर मिड बेन के तहत सभी को चकित कर दिया  कु. आराध्या गौरहा आस्था गौरहा प्रिंसी गौरहा ने कविता  भजन चुटकुले पेश किया गया। बीजा के महेन्द्र गौरहा ने सस्वर रूद्राष्टक और भजन की सराहनीय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गौरहा गौरव पारिवारिक वार्षिकांक चतुर्थ अंक के बारे में संजय शर्मा गौरहा के सरांश उद्बोधन पश्चात पत्रिका का विमोचन किया गया  । सम्मानित प्रतिभाओं में सौरभ गौरहा आस्था गौरहा अर्चित गौरहा सृष्टि गौरहा समृद्धि वर्षा गौरहा शुभ्रजा  नंदिनी नव्या सृजन दिव्यांश गौरहा के नाम शामिल हैं प्रतिभाओं के सम्मान के कार्यक्रम का संचालन बृजेश गौरहा द्वारा और मंच संचालन श्रीमती विभा गौरहा  , धीरेन्द्र गौरहा के द्वारा और आभार प्रदर्शन सुदेश गौरहा द्वारा किया गया। इस वर्ष नवविवाहिता बहु  प्रीति गौरहा पिंकी गौरहा परिधी गौरहा प्रगति गौरहा और विनति गौरहा का स्वागत हुआ  । 

गौरहा परिवार  (रतनपुर राज्य  ) का 8वां  वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न

कार्यक्रम के अंत में कृतज्ञ परिवार ने इस वर्ष दिवंगत डा.अशोक गौरहा, राघववल्लभ गौरहा राजेय गौरहा रमेश गौरहा श्रीमती अरूणा गौरहा शीतला गौरहा सुनीता शर्मा गौरहा को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्यारह गांव उरतुम कर्मा कड़ार कुकेरा मोछ सिंघरी खैरी सकर्रा सेमरताल बीजा से राम अवतार गौरहा हरिश्चन्द्र गौरहा बालकृष्ण गौरहा अनिल गौरहा भूपेन्द्र गौरहा संतोष गौरहा अशोक गौरहा नरेश गौरहा मनोज गौरहा उपेन्द्र गौरहा प्रमोद गौरहा दिलीप गौरहा शैलेन्द्र गौरहा माधव गौरहा राजेश गौरहा अनिष गौरहा निर्मेश गौरहा अभिषेक गौरहा जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा  सिद्धार्थ गौरहा संजू गौरहा धर्मेन्द्र गौरहा कमल नारायण गौरहा भारती गौरहा रंजना गौरहा चंद्ररेखा गौरहा सुभाषिनी गौरहा श्रद्धा गौरहा एकता गौरहा अनामिका गौरहा वर्षा गौरहा सुमन गौरहा सहित सैकड़ों परिवार सदस्य उपस्थित थे।

गौरहा परिवार  (रतनपुर राज्य  ) का 8वां  वार्षिक सम्मेलन बीजा ग्राम में सम्पन्न



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ