Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महतारी वंदन ने रेखा को दी नई मुस्कान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महतारी वंदन ने  रेखा को दी नई मुस्कान  

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महतारी वंदन ने  रेखा को मुस्कान दी

 चिंता मुक्त  हुई बच्चों का ट्यूशन फीस और फाल-अस्तर की खर्च से 

छत्तीसगढ़ में  महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन के लिए शासन स्तर परअनेक योजनाए चलाई जा रही है  जिनमें महतारी वंदन योजना का नाम सबसे लोकप्रिय है महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में "महतारी वंदन योजना" लागू किया गया है  , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जती है । 

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महतारी वंदन ने  रेखा को मुस्कान दी

महतारी वंदन योजना की सफलता बताती  रेखा की  | कहानी सचमुच योजना की सार्थकता साबित करती है, यह कहानी गौरेला-पेड्रा की है  ,  मोबाइल पर महतारी वंदन की राशि आने का संदेश आते ही रेखा कैवर्त का चेहरा खिल उठता है। हर महीने समय पर राशि का इंतजाम हो जाने से बच्चों का ट्यूशन फीस और फाल-अस्तर की खर्च से रेखा चिंतामुक्त हो गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही 42 वर्षीय रेखा गौरेला विकासखण्ड के ग्राम सारबहरा की निवासी है। 

एकमात्र छोटे से टेलरिंग की दुकान के भरोसे घर गृहस्थी का काम चला रही रेखा को जब से महतारी वंदन की राशि मिलना शुरू हुआ है, उनके जीवन में नई खुशहाली का संचार हुआ है। महतारी वंदन योजना के बारे में पूछने पर रेखा का कहना है कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी हम जैसे गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने एक-एक हजार रूपए सीधे उनके खाते में डालेंगे, लेकिन उन्होंने महिलाओं के प्रति जो सम्मान दे रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। मैं मुख्यमंत्री जी का बहुत आभारी हूं और उनका धन्यवाद करती हूं। रेखा की तीन पुत्री और एक पुत्र है, सभी पढ़ाई कर रहे हैं। पहले वे घरेलू खर्चे को लेकर तनावग्रस्त रहती थी, अब बच्चों की फीस के साथ-साथ दुकान में अस्तर-फाल खरीदने के लिए पैसे की व्यवस्था हो जाने से तनावमुक्त हो गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ