Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

निखिलेश्वरम विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव 8 जनवरी को

निखिलेश्वरम विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव 8 जनवरी को  

निखिलेश्वरम विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव 8 जनवरी को

रायपुर के प्रतिष्ठित संस्थान निखिलेश्वरम विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव आगामी 8 जनवरी को चंगोरा भाठा स्थित स्कूल परिसर में संपनन् किया जाएगा, विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष संस्था की ओर से यह आयोजन किया जाता है, इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

निखिलेश्वरम विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव 8 जनवरी को

उल्लखएनीय है कि निखिलेश्वरम विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव के तारतम्य में क्राफ्ट और साइंस डिपार्टमेंट की ओर से एख प्रदर्शनी का भी आयोजन विगत 5 और 6 जनवरी को किया गया जिसकी पालकों ने प्रशंसा की है । अपने शिक्षा यात्रा में इस प्रकार के आयोजनों के द्वार निखिलेश्वरम विद्या मंदिर ने अंचल में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना ली है जो विद्यालय के समर्पित शिक्षिकाओं एवं प्रबंधकारिमी समिति के अथक प्रयासों का ही परिणाम है.एनुअल डे 2024-25 के आयोजन में अंचल की जनता को आमंत्रित करते हुए प्रबंधन समिति ने विद्यालय की ओर से बच्चों के उत्साहवर्धन का आग्रह किया है ।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ