New Flight Service in 2025: रायपुर से झारसगुड़ा
छत्तीसगढ़वासियों को 2 फरवरी से एक
नई वायु सेवा का फायदा मिलने वाला है रायपुर से झारसुगड़ा के लिए फ्लाइट की पूरी
तैयारी कर ली गई है. एवियेशन सर्विस स्टार एयर ने इस नई उड़ान की तैयारियां पूरी
कर ली हैं.
गौरतलब है कि स्टार एयर ने दिसम्बर महीने में अपने फेसबुक पोस्ट
में इस उड़ान सेवा को शुरू करने की घोषणा
की थी। उसके बाद कंपनी की ऑपरेशन और
कॉमर्शियल टीम ने बीएसएस एयरपोर्ट झारसुगड़ा एवं स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर
का दौरा किया और वहां पर उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं जायजा लिया । इसके बाद कंपनी ने डीजीसीए से नए गंतव्यों के एप्रूवल
मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.
कंपनी हैदराबाद को झारसुगड़ा से जोड़ने के साथ ही
झारसुगड़ा को रायपुर से जोड़ने के लिए उड़ान का संचालन करेगी. स्टार एयर ने झारसुगड़ा-रायपुर तथा रायपुर से झारसुगड़ा के बीच
टिकट दरों का भी एलान कर दिया है ।
विशेष ऑफर के साथ शुरुआती टिकटें 1299 रुपए
में उपलब्ध कराई हैं. प्रारंभ में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और रविवार को संचालित की जाएगी । प्रस्तावित शेड्यूल के अंतर्गत
स्टार एयर की फ्लाइट झारसुगड़ा से 18.35 बजे रवाना होकर
रायपुर 19.25 बजे पहुंचेगी और रायपुर से 19.55 बजे उड़ान भर कर झारसुगड़ा 20.45 बजे पहुंचेगी । कंपनी
इस सेक्टर में 76 सीटर विमान का संचालन करेगी.
0 टिप्पणियाँ