Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

प्रयास के लिए कर सकते हैं 14 फरवरी तक आवेदन

प्रयास के लिए कर सकते हैं 14 फरवरी तक आवेदन

प्रयास के लिए कर सकते हैं 14 फरवरी तक आवेदन

छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना प्रयास विद्यालय में प्रवेश को लेकर एक अपडेट आया है जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजिनियरिंग, सीए, सीएस, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है,  इस हेतु राज्य में प्रयास विद्यालय स्थापित किये गये हैं। वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं, जिसके लिए एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में जाकर आवेदन कर सकते हैं, इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए एक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें लक्षित वर्ग के बच्चे आवेदन करते हैं , उल्लेखनीय है कि इन विद्यालयों से तैयारियां करके बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं मे सफलता हासिल की है और आईआईटी जेईई जैसी परीक्षाओं में प्रदेश का परचम लहराया है । इन स्कूलों मे 2025-26 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु 21 फरवरी 2025 तक नियत की गई है। जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि, प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथि की सूचना बाद में पृथक से दी जाएगी।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ