Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

छात्रों की पहल ने एक दिन में 844 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर रचा इतिहास

 


छात्रों की पहल ने एक दिन में 844 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर रचा इतिहास

छात्रों की पहल ने एक दिन में 844 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर रचा इतिहास

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभूतपूर्व मिसाल पेश की है। जिले भर के लगभग 15,000 विद्यार्थियों ने एक ही दिन में 844 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई है, बल्कि जनभागीदारी और विशेष रूप से युवा पीढ़ी की सशक्त भूमिका को भी रेखांकित करती है।

यह अनूठी मुहिम मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में, शिक्षा विभाग के सहयोग से, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय विशेष अभियान के रूप में चलाई गई। इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने घरों से निकलने वाली अनुपयोगी प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथीन की थैलियां और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित किया। बच्चों की इस पहल में उनके अभिभावकों ने भी भरपूर सहयोग दिया, जिससे यह अभियान और भी सफल हो सका।

प्लास्टिक संग्रहण के बाद, विद्यालयों में स्वच्छता संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन संगोष्ठियों में शिक्षकों ने बच्चों को प्लास्टिक के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने समझाया कि कैसे प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जुड़ा है। साथ ही, बच्चों को दैनिक जीवन में कपड़े के थैले और दोना-पत्तल जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

छात्रों की यह सामूहिक पहल छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा आयोजन है। यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चों ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण किया और उसे स्वच्छाग्राहियों को सौंपा। इस प्रेरक कार्य के माध्यम से बच्चों ने आमजन से भी प्लास्टिक के प्रभावी प्रबंधन और इसके उपयोग को त्यागने की मार्मिक अपील की।

Movie Download Link

https://spareairless.com/vktwe0z4?key=776abaa465b496b075b9cffc1cad939d


यह आयोजन सिर्फ प्लास्टिक इकट्ठा करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नई चेतना जागृत की है। यह दर्शाता है कि जब युवा पीढ़ी किसी नेक काम के लिए आगे आती है, तो बड़े से बड़े लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ