Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

नवीन बने सीनियर नेशनल ऑर्बिटर

 नवीन बने सीनियर नेशनल ऑर्बिटर

शहर में विगत 30 वर्षों से लगातार शतरंज की राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित करवा रहे रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला विगत दिनों आल इंडिया चैस फेडरेशन एवम राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित शतरंज के वरिष्ट राष्ट्रीय निर्णायक की चयन परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर सीनियर नेशनल ऑर्बिटर बन गए है। अब वे एक नेशनल सीनियर आर्बिटर के रुप में जाने जाएंगे।
नवीन बने सीनियर नेशनल ऑर्बिटर

उल्लेखनीय है कि नवीन शुक्ला अनेक मंचों एवं संगठनों के द्वारा जुड़कर शतरंज को अंचल में लोकप्रिय बनाने और क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं , उनके प्रयासों से मितान नामक संस्था द्वारा स्व. आशीष शर्मा स्मृति प्रदेश स्तरीय शतरंज स्पर्धा का संचालन भी लंबे समय से किया जा रहा है । नवीन के प्रयासों से प्रदेश में शतरंज की अनेक बाजियों संचालित होती रही है ।
नवीन की इस सफलता पर राज्य शतरंज संघ के संरक्षक श्री गुरुशरण होरा सहित महासचिव विनोद राठी, अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया,उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर,सचिव हेमंत खूंटे एवम जिला शतरंज संघ के संरक्षक द्वय ज्ञानेश शर्मा, और प्रमोद दुबे ने भी उनको बधाई दी है
नवीन बने सीनियर नेशनल ऑर्बिटर

संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा , एवम कार्यकारिणी सदस्यों श्री गौरव दीवान,संदीप दीवान,अजय पांडे,आशुतोष शुक्ला ,राघव शुक्ला,शिवंशराज शुक्ला,सुयश शर्मा,हर्षित शर्मा,सुमित तिवारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया,श्री रोहित यादव, हिन्द स्पोर्टिंग एसोसिएशन के आकाश दुबे,आशीष दीवान ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे समेत मितान ,ग्रीन आर्मी,ब्राह्मण समाज, आर्ट ऑफ लिविंग,हिन्द स्पोर्टिंग समेत शहर के विभिन्न सांस्कृतिक,सामाजिक एवम खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने उनकी सइस सफलता को उनके कठिन प्रयासों की परिणिति बताया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएँ दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ