साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी नाम है डा. संध्या रानी शुक्ला
छत्तीसगढ़ की साहित्य और संस्कृति की जमीन अत्यंत उर्वरा और समृद्ध रही है यहां विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओं ने अपना लोहा मनवाया है इसी कड़ी में डा. संध्यारानी शुक्ला का नाम भी उभर कर आता है वे अनेक सम्मानों से नवाजी जाती रही हैं , प्रतिभा सम्मान की समृद्ध परंपरा में पिछले दिनों एशियन न्यूज की ओर से 28 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया जिनमें इनका नाम भी शामिल था ।
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के लिए चयन समिति के रुप में गठित इस जूरी में प्रख्यात साहित्यकार गिरीश पंकज और हिन्दी के स्थापित हस्ताक्षर डा सुधीर शर्मा शामिल थे । पद्मश्री अनुज शर्मा के हाथों पुरस्कार औऱ सम्मान ग्रहण करते हुए डा. शुक्ला ने अपनी साहित्य का लोहा मनवा लिया इस आयोजन का नाम था साहित्य विचार और सम्मान 2024 ।
इस दौरान एक परिचर्चा भी हुई जिसमें डा. चितरंजन कर, यशवंत गोरे वीर अजित शर्मा जैसी हस्तियों के साथ ड़ा संध्या रानी ने भी अपनी भागीदारी दी । यह कार्यक्रम एशियन न्यूज एवं न्यूज प्लस 21 के द्वारा आयोजित किया गया था साहित्य के क्षेत्र में ड़ा शुक्ला के उल्लेखनीय योगदान औऱ रचनात्मकाता लिए उनको सम्मानित किया गया ।
आकाशवाणी से भी उनकी रचनाओं का प्रसारण होता रहा है । विगत दिनों अंचल की छत्तीसगढ़ साहित्य संस्कृति संस्थान महिला इकाई के के बेनर तले स्थानीय वृंदावन हाल में भी सावित्री बाई फुले एवं देवी अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ में शिक्षा साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें में डा. संध्यारानी शुक्ला को सम्मानित किया गया,
डा. संध्या रानी प्रदेश की साहित्य जगत में जाना
पहचाना हस्ताक्षर बन चुकी हैं, अनेक मंचों पर वे काव्य पाठ करती रही हैं, हिन्दी
संस्कृत के अलावा वे छत्तीसगढी में भी अपनी प्रस्तुति देती रही हैं , समिति के
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बृजमोहन
अग्रवाल सांसद रायपुर उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन छत्तीसगढ़ साहित्य
एवं संस्कृति के संस्थापक प्राध्यापक और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुधीर शर्मा, संभाग सचिव सुमन शर्मा बाजपेई और महासचिव
सीमा निगम ने किया, इस समारोह में विशिष्ट अतिथि माननीय गिरीश पंकज वरिष्ठ
साहित्यकार थे ।
0 टिप्पणियाँ