Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बजा बिगुल-CG Panchayat Election 2025

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बजा बिगुल  -CG Panchayat Election 2025

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बजा बिगुल  -CG Panchayat Election 2025

CG Panchayat Election 2025-छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की घोषणा हो गई है । निर्वाचन आयोग की आज चुनाव की तारीखों के  ऐलान के साथ अब पूरे प्रदेश आचार संहिता लग चुकी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ के निकाय और पंचायत चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। पंचायत चुनाव तीन चरण में और निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न कराया जाएगा।

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त  से प्राप्त जानकारी के अनुसा प्रदेश के पंचायतों में 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान किए जाएंगे। जबकि नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, पंचायतों के लिए मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगा और निकाय चुनाव के लिए मतगणना 15 फरवरी को किए जाएंगे। बात करें नामांकन प्रक्रिया की तो नगरीय निकायों में 22 तारीख से सूचना का प्रकाशन होगा। उसी दिन से नमांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 28 तक नामांकन जमा किए जाएंगे। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

CG Panchayat Election 2025 -प्रदेश के 14 नगर निगम में से 10 निगम, 54 नगर पालिका में से 47 पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों में से 95 पंचायतों में चुनाव होगा। इसके अलावा प्रदेश के 11,669 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। आरक्षण के आधार पर देखें तो इस बार पांच नगर निगमों में महिला महापौर चुनीं जाएंगी। इनमें राजधानी रायपुर सहित कोरबा और बीरगांव में सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनाव लड़ेगी जबकि रिसाली में अनुसूचित जाति और दुर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला को महापौर के लिए चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।

CG Panchayat Election 2025- At a Glance

 

नगरीय निकाय में नामांकन की तारीख

22 से 28 जनवरी

नाम वापसी की अंतिम तारीख

31 जनवरी तक

मतदान की तिथि

11 फरवरी

पंचायतों में चुनाव की तिथि

17, 20 और 23 फरवरी

पंचायतों में मतगणना की तारीख

18, 21 और 24 फरवरी

 

CG Panchayat Election 2025- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही संपन्न कराए जाएंगे, जबकि पंचायत चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर से होंगे। राज्य सरकार ने राजपत्र में इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। यह जान लेना जरुरी है कि राज्य में बीता नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2019 मे हुआ था और तब बैलेट पेपर से यह चुनाव करवाया गया था था, जबकि उससे पहले 2014 में ये  चुनाव EVM से ही कराए गए थे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ