छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय चुनाव के तरीके पर लगातार कयास लगाए जा रहे थे और दोनों संभावनाओं पर बहस जारी थी । कुछ जानकार शुरू से ही EVM की बात कह रहे थे मगर आधिकारिक रूप से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी, मगर अब यह तय हो गया कि निकाय चुनाव EVM से ही होगा। इसे लेकर राजपत्र में नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रकाशन करके इसकी पुष्टि कर दी है । पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा था कि मतपत्र के जरिये निकाय चुनाव कराये जायेंगे। लेकिन पिछले दिनों चुनाव आयोग ने बैठक कर इस बात के निर्देश सभी डिप्टी डीईओ को दिया था कि वो अपने जिले में ईवीएम को तैयार करें और उसका ट्रायल कर लें। तभी से ये स्पष्ट हो गया था कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव ईवीएम से कराने जा रहा है। आज राजपत्र में इसका प्रकाशन कर दिया गया है। इस प्रकाशन ने लगभग अटकलों पर विराम लगा दिया है।
0 टिप्पणियाँ