सीजी बोर्ड: संत ज्ञानेश्वर स्कूल की तीन छात्राएं मेरिट लिस्ट में
महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में सीजी बोर्ड की परीक्षाओं में तीन बच्चियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। दसवीं की परीक्षा में पूर्वी साहू ने मेरिट लिस्ट में आठवें और वर्षा परिडा नौंवे स्थान पर है। वहीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में रुचिका साहू प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान पर हैं। स्कूल के संपूर्ण परीक्षा परिणाम उत्साहित करने वाले हैं।
10वीं बोर्ड में दो बच्चियां पूर्वी साहू व वर्षा परिडा मेरिट लिस्ट के आठवें व नौंवे स्थान पर
दसवीं बोर्ड में ही 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में नौंवा स्थान हासिल करने वाली वर्षा परिडा ने तीन विषयों इंग्लिश, मैथ्स और सोशल स्टडी में 99 अंक हासिल किए। उन्होंने शिक्षकों के सहयोग से अपने हिंदी व अंग्रेजी ग्रामर को ठीक किया। एसएसटी में बेसिक कॉंसेप्ट के साथ परीक्षा की तैयारी की। मम्मी- पापा का भी सहयोग बना रहा। वे बैडमिंटन खेलकर व पेंटिंग करने के लिए अपने मूड को फ्रेश करतीं हैं। आगे वे बीकॉम और एलबीबी करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी की तैयारी करना चाहती हैं।
12वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर रुचिका साहू, एक अंक से चूकीं नेहा
बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान हासिल करने वाली रुचिका साहू को रात में ही करीब चार घंटे पढ़ाई करना पसंद है। दिन में जल्दी उठना होता नहीं है और स्कूल जाने की तैयारी में समय हो जाता है। दो बहनों में छोटी रुचिका आज तक कोचिंग में पढाई नहीं की। परीक्षा की तैयारी में प्राचार्य मनीष गोवर्धन के योगदान को वह विशेष बताते हुए कहतीं हैं मेरी हर समस्या को उन्होंने ही सुलझाया और बताया कि परीक्षा की योजनाबद्ध तैयारी कैसे करनी है।
1 अंक से चूक गई नेहा
12वीं के मेरिट लिस्ट में महज एक अंक से चूकने वाली नेहा साहू कहतीं है कि उनकी कैचिंग कैपिसिटी सुबह अच्छी होती है इसलिए वे सुबह तीन- चार घंटे पढ़ाई करतीं हैं। रात को रिवीजन करना ठीक लगता है। कॉमर्स की स्टूडेंट नेहा ने बताया कि स्कूल का स्टाफ, खासकर प्राचार्य गोवर्धन, आराधना लाल का मार्गदर्शन उनकी सफलता का अहम हिस्सा है। दिमाग भारी होने पर नेहा सोशल मीडिया पर एकाध घंटे बिताती हैं। इससे वे फ्रेश महसूस करतीं हैं। स्पोर्ट्स में उनकी रुचि नहीं है, बल्कि पेटिंग, मेहंदी डिजाइनिंग का शौक है।
अध्यक्ष अजय काले ने दी बधाई
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने कहा कि 43 वर्षीय संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों ने इस बार सीजी बोर्ड की परीक्षाओं में जो ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है, वह उल्लेखनीय व उत्साहवर्धक है। काले ने मेरिट में आने वाले बच्चों सहित सभी सफल विद्यार्थियों और पूरे स्टाफ को बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।जो बच्चे अपेक्षित सफलता से कुछ पीछे रह गए हैं। उन्हें काले ने नए सिरे से तैयारी करने की सीख देते हुए कहा कि उनकी सफलता का समय बहुत जल्दी आ जाएगा। प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए स्कूल की अनुशासित पढ़ाई व्यवस्था, शिक्षकों के अथक परिश्रम और बच्चों के फोकस्ड प्रिपरेशन, स्टडी प्लानिंग और एक्सीक्यूशन को दिया है। गोवर्धन ने बताया कि बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में नेहा साहू एकमात्र अंक से मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने से चूक गई हैं। हम उनके दो विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का रिवेल्यूवेशन कराएंगे। हमें उम्मीद है कि नेहा को भी प्रावीण्य सूची में स्थान मिल जाएगा।
0 टिप्पणियाँ