शतरंज तिहार की शानदार शुरुआत
कांटे की टक्कर में हिमानी ने किया बड़ा उलटफेर"
सबसे बड़े इनामी राशि वाली स्विस लीग
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता "आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा” का शुभारंभ आज 30 मई को सुबह 9 बजे विप्र कालेज में किया गया। पहले दिन तीन राउंड खेले गए तीन चक्र की समाप्ति पर क्षितिज शर्मा,रजनीकांत बक्शी,यशस्व अनिल कनहोल्कर,आलोक कन्नौजे,प्रणव अग्रवाल,रोहित साहू,सालिक नवाज,इशिका मदके, संजय भारद्वाज,सनत कुर्रे,समेत लगभग 12 खिलाड़ी पूरे 3 अंको के साथ प्रथम स्थान पर चल रहे है।
पहले दिन तीन राउंड का खेल हुआ
आज सबसे रोमांचक मुकाबले में टॉप टेबल
पर खेलते हुए दुर्ग की हिमानी देवांगन ने उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त
पिछले वर्ष के चैंपियन यशद बाम्बेश्वर को रोमांचक मुकाबले में ड्रॉ पर रोक दिया ,किंग पॉन से शुरू हुई बाजी में अंत खेल में शानदार मुकाबला
देखने को मिला ,हिमानी
के हाथी के विरुद्ध हाथी और घोड़े के साथ खेलते हुए भी यशद पॉन के गलत स्थिति
में होने के कारण सही रणनीति नहीं बना सके जिसे हिमानी ने भांप लिया था और
अंत में इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए बाजी को बराबर करने के लिए विवश कर दिया.
4थे बोर्ड पर, रायपुर के उत्कर्ष ने उलटफेर करते हुए 4थी वरीयता प्राप्त अक्षत महोबिया को हराया ,कैरो कान डिफेंस में खेली गई बाजी में अक्षत ने सफेद मोहरों
से खेलते हुए ,14
वी चाल में गलती कर दी,जिसको उत्कर्ष ने समझ लिया और ,सटीक चाल चलते हुए,42 चालों में जीत दर्ज की,
अतिथियों ने किया उत्साहवर्धन
मितान एवं ग्रीन आर्मी का आयोजन
मितान एवं ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में कुल70300/-
कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 75 ट्रॉफी तथा 150 मेडल को मिलाकर लगभग दो लाख रुपये इनाम के रूप में दिए
जाएंगे।
155 खिलाड़ी किस्मत आजमाएंगे
इस स्पर्धा में कुल 155 प्रतिभागी भाग ले रहे है
जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,कवर्धा,कबीरधाम, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई, राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग ले
रहे है।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव के निर्देशन में चल रही
है स्पर्धा
इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन
शुक्ला एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया है मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर
एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव है एवम डिप्युटी चीफ ऑर्बिटर फिडे ऑर्बिटर
श्री रॉकी देवांगन तथा सहायक निर्णायक के
रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री
ओमप्रकाश वन्दे,श्री
चंदन साहू श्रीमती हेमा नागेश्वर तथा श्री अनूप झा है।
आयोजन समिति में श्री मेघेश तिवारी(प्राचार्य विप्र महाविद्यालय),
आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान) अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान ,विवेक शर्मा, शिवांश शुक्ला, हर्षित शर्मा , सुयश शर्मा, सौरभ शर्मा , समेत
ग्रीन आर्मी , मितान
और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य
शामिल है। उपरोक्त जानकारी रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने दी
0 टिप्पणियाँ