Ticker

6/recent/ticker-posts

AD

आरती शर्मा को मिला राष्ट्रीय डिजिटल नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

आरती शर्मा  को मिला राष्ट्रीय डिजिटल नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

आरती शर्मा  को मिला राष्ट्रीय डिजिटल नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश  मीडियम   स्कूल कुरूद विकासखंड कुरुद ज़िला धमतरी के   शासकीय व्याख्याता श्रीमती आरती शर्मा   जीव विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित उत्कृष्ट एवं सक्रिय नवाचारी कार्य करने के लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे श्री जे.पी. रथ अपर संचालक Scert रायपुर एवं श्री बी.रघु. सहायक संचालक SCERT RAIPUR द्वारा प्रशस्ति पत्र, एवं  मोमेंटो प्रदान कर  सम्मानित किया गया।    

आरती शर्मा  को मिला राष्ट्रीय डिजिटल नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान


नवाचारी प्रयोगों के लिए सम्मानित हुई

     यह सम्मान   NEP  अंतर्गत हायर सेकेंडरी  स्टूडेंट मे नवाचारी डिजिटल शिक्षण गतिविधियों में  दक्षता एवं शिक्षण के लिए दिया गया।     उनके  उपलब्धिया  है-जैसे नवाचारी गतिविधि आधारित शिक्षण, tlm निर्माण एवं उपयोग, NEP 2020 शिक्षण, डिजिटल शिक्षा एवं उपयोग,smart class, Master trainer, CGSCHOOL AWARD उपलब्धियां,भौतिक रख रखाव एवं सुरक्षा, मल्टीमीडिया का उपयोग,एवं सुरक्षा , सहित सभी गतिविधियां है। इस कारण श्री मती आरती शर्मा को  राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

आरती शर्मा  को मिला राष्ट्रीय डिजिटल नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

मिल रही बधाइयां

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान  मिलने पर जिले धमतरी से    DEO धमतरी, DMC. धमतरी, BEO. Kurud, प्राचार्य सेजस कुरुद स्टॉफ के शिक्षक शिक्षिका सहित अनेक शिक्षकों, अन्य जिले से शिक्षको एवं जनप्रतिनिधि ने बधाई   प्रेषित किया  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ