विश्व पर्यावरण दिवस पर 450 बच्चों ने बनाएं रंगारंग पोस्टर
लेहक बडोले, योगिता वर्मा, उत्कर्ष पटेल एवं लवली खुटियारे रहे प्रथम विजेता
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा
जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज न्यू कन्वेंशन हॉल, सर्किट हाउस रायपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। प्रतियोगिता का विषय “प्लास्टिक प्रदूषण: दुष्प्रभाव एवं समाधान” रखा गया था।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों से कुल 450 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के पंजीयन आदि के बाद
लगबग 10.30 बजे प्रतियोगिता शुरु हुई, देर तक उत्साही प्रतिभागी मौके पर पहुंचते
रहे । पोस्टर प्रतियोगिता को चार आयु
वर्गों के हिसाब से विभाजित किया गया था । सबसे अधिक
प्रतियोगी 13-17 वर्ष की आयु समूह से थे ।
प्रतिभागियों को मिले आकर्षक नगद पुरस्कार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के
अध्यक्ष श्री पी.सी. पाण्डेय रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा
कि प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक
है। उन्होंने विशेष रूप से प्लास्टिक से बनी कैरी बैग्स के प्रयोग से बचने का
आग्रह करते हुए कहा कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना
बढ़ जाती है। श्री पाण्डेय ने स्कूली व महाविद्यालयीन छात्रों से इस जन अभियान में
सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
पोस्टर प्रतियोगिता को चार आयु वर्गों में विभाजित किया गया था,
पहला वर्ग (12 वर्ष तक), दूसरा वर्ग (13 से 17 वर्ष), तीसरा वर्ग (18 से 21 वर्ष) एवं चौथा वर्ग (दिव्यांग जन)। प्रतियोगिता में बच्चों
ने रंगों के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों और समाधान को प्रभावशाली
ढंग से प्रस्तुत किया।
चार आयु वर्गों में विभाजित थी स्पर्धा
पोस्टर प्रतियोगिता में 12 वर्ष तक आयु वर्ग में प्रथम लेहक बडोले,
द्वितीय अथर्व पटोदिया तृतीय आराध्या प्रियदर्शिनी ने अपना
स्थान बनाया। इसी प्रकार आयु वर्ग 13 से 17 वर्ष तक में प्रथम स्थान योगिता वर्मा, द्वितीय स्थान अन्वेषा रॉय और तृतीय स्थान कैवल्य प्रिया
साहू ने प्राप्त किया। इसी प्रकार आयु वर्ग 18 से 21 तक में प्रथम उत्कर्ष पटेल, द्वितीय रूबी धृतलहरे, तृतीय कामेश चन्द्राकर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता हेतु
दिव्यांग श्रेणी से प्रथम लवली खुटियारे, द्वितीय कु. पूजा एवं तृतीय स्थान पर प्रणीत सरकार रहे।
प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उद्योग
प्रतिनिधि, पर्यावरण
संरक्षण मंडल के अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ